उत्तर प्रदेश के संभल में गंगा एक्सप्रेसवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक सब्जी से भरी बोलेरो पिकअप और मारुति कार की जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गाड़ियों के अंदर फंसे मृतकों को बाहर निकाला. इसमें चार मृतक अमरोहा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. विस्तार से जानकारी में पता चला कि धतरा थाना क्षेत्र के हयातनगर तहसील के एक गाँव के पास यह हादसा हुआ.