संभल में अभी शांति है लेकिन अब हिंसा के पीछे की वजह जानने की बारी है. सवाल ये है कि क्या संभल का दंगा एक साजिश के तहत कराया गया। और अगर ये साजिश थी तो आखिर गुनगहार कौन है. एक तरफ सियासत हो रही है तो पुलिस कह रही हैं कि सुनियोजित तरीके से जनता को भडकाया गया. सात एफआईआर में जो कुछ दर्ज है वो बता रहा है कि कहीं ना कहीं साजिश जरूर थी.