समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने रामपुर जाएंगे. आजम खान करीब 23 महीने बाद सीतापुर की जेल से रिहा हुए हैं. उनके खिलाफ जमीन हड़पने, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और नफरत फैलाने वाले भाषण देने के आरोप हैं. रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता आजम खान से मिलने नहीं पहुंचा था. अखिलेश के रामपुर दौरे को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है. अखिलेश के यात्रा मार्ग को लेकर भी तनातनी है, प्रशासन उन्हें मुरादाबाद उतरने को कह रहा है जबकि अखिलेश बरेली से रामपुर पहुंचने की तैयारी में हैं.