समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे. आजम खान लगभग 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. अखिलेश यादव बरेली के रास्ते रामपुर जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें मुरादाबाद के रास्ते जाने को कहा. बरेली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया. आजम खान खुद अखिलेश यादव को रिसीव करने जौहर यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर पहुंचे.