संभल की शाही जामा मस्जिद में 24 नवम्बर को सर्वे के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने तस्वीरें जारी की हैं. इस हिंसा में अब तक 25 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले, 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिनकी पहचान के लिए भी प्रशासन ने तस्वीरें जारी की थीं. इस घटना के चलते स्थानीय प्रशासन भी काफी सतर्क है और मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है.