यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने इटावा से BTC की पढ़ाई की थी. वहीं पीसीएस बनने से पहले ज्योति टीचर थीं और उनकी भी पोस्टिंग इटावा में ही थी. अब इन दोनों के बीच हुए विवाद पर आलोक मौर्य के शिक्षक ने अपनी राय रखी है.