संभल में ASI की टीम ने आज प्राचीन कल्की विष्णु मंदिर का सर्वे करने पहुंची है. टीम ने मंदिर के अंदर स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का निरीक्षण किया और गुंबद का फोटो कैप्चर किया. सुरक्षा कारणों से गुपचुप तरीके से सर्वे हो रहा है. शुक्रवार को 19 कूप और पांच तीर्थों का सर्वे किया गया था. देखें वीडियो.