अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है जहां एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना यूनिवर्सिटी के एबीके यूनियन हाई स्कूल में हुई जहां शिक्षक दानिश राव को लाइब्रेरी कैंटीन के पास स्कूटी सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल दानिश राव को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना ने पूरे AMU कैंपस में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.