नोएडा: इंजीनियर की मौत का जिम्मेदार कौन? कोर्ट के सख्त सवाल, बिल्डर को दोबारा भेजा जेल

युवराज की हादसे में मौत के मामले में SIT बनने के बाद जांच तेज हुई है. घटना के पांच दिन बाद फोरेंसिक और पुलिस टीम ने मौके पर जांच की. आरोपी बिल्डर अभय को कोर्ट ने फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने जांच में लापरवाही पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए.

Advertisement
युवराज मेहता (File Photo: ITG) युवराज मेहता (File Photo: ITG)

अरुण त्यागी

  • नोेएडा ,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की हादसे में हुई मौत के मामले में जांच ने अब रफ्तार पकड़ ली है. SIT के गठन के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना के पांच दिन बाद मौके पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके पर मौजूद हालात की बारीकी से जांच की जा रही है. फोरेंसिक विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और इसमें लापरवाही कहां हुई.

Advertisement

इस मामले में आरोपी बिल्डर अभय को एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस की शुरुआती जांच पर नाराजगी जाहिर की और लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि जांच में यह स्पष्ट होना चाहिए कि लापरवाही किसकी है. अगर नाली टूटी हुई थी तो उसका जिम्मेदार कौन है और अगर वहां बैरिकेट नहीं लगाया गया था तो इसकी जिम्मेदारी किसकी बनती है.

घटना के पांच दिन बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

कोर्ट ने यह भी कहा कि यह सभी बिंदु जांच का अहम हिस्सा होने चाहिए. खासतौर पर तब, जब इस समस्या को लेकर पिछले कई सालों से शिकायतें की जा रही थीं. ऐसे में यह भी जांच का विषय है कि समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की गई. कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जाए और किसी भी स्तर की लापरवाही को नजरअंदाज न किया जाए.

Advertisement

कोर्ट ने लापरवाही को लेकर पुलिस को लगाई कड़ी फटकार

इंजीनियर युवराज की मौत के इस मामले ने प्रशासनिक जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अब पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि हादसे के पीछे असल में कौन जिम्मेदार है और आगे किसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement