मौत से पहले 'देसी' यूट्यूबर मालती चौहान का आखिरी VIDEO, पति पर लगाए थे ये आरोप

फेमस यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan) ने मौत से कुछ घंटे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि वो मायके से अपने ससुराल जा रही हैं. वीडियो में उन्होंने पति को लेकर कई तरह की बातें की थीं.

Advertisement
यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan) यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan)

aajtak.in

  • संत कबीर नगर ,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में रहने वाली फेमस यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव घर में फंदे से लटका मिला है. मौत से कुछ घंटे पहले मालती ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि वो मायके से अपने ससुराल जा रही हैं. वहां चाहे पति मारे या काटे, मैं नहीं जानती.  

Advertisement

अपने वीडियो में मालती चौहान आगे कहती हैं कि ससुराल वाला घर मैंने बनवाया है. उस पर मेरा हक बनता है. वहां रहने से मुझे कोई नहीं रोक सकता. अगर मेरे साथ मारपीट या कुछ भी बुरा होता है तो उसके जिम्मेदार मेरे पति (विष्णु चाहौन) होंगे. 

मालती ने यह भी कहा कि यदि पति किसी और के साथ वीडियो बनाना चाहते हैं तो बनाएं. मैं अपना चैनल नहीं बंद करूंगी. उन्होंने फैंस से उन्हें सपोर्ट करने के लिए कहा. लेकिन किसी को नहीं पता था कि मालती का ये आखिरी वीडियो होगा. 

पति पर लगा हत्या का आरोप

बता दें कि पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव का है. जहां आज मालती चौहान का शव ससुराल में फंदे से लटकता मिला. खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Advertisement

इस बीच मालती चौहान के पिता ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती है. जरूर दामाद विष्णु चौहान ने उसे मारकर लटकाया है. वो अक्सर मालती से मारपीट करता था और उसे धमकी देता था. 

केस दर्ज, जांच शुरू 

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि खलीलाबाद के रहने वाले दीपचंद चौहान ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी (मालती चाहौन) की ससुराल में हत्या कर दी गई है. उन्होंने ससुरालवालों पर दहेज मांगने और हत्या का आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर 304-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. विवेचना की जा रही है, जो तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी.

जानिए मालती चौहान के बारे में 

मालती चौहान एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उन्होंने अपने देसी स्टाइल वाले रील्स और वीडियोज से कम समय में ही काफी प्रसिद्धि बटोरी ली थी. वो डेली रूटीन से जुड़े वीडियोज शेयर करती थीं. यूट्यूब पर उनके दो चैनल हैं. Malti Chauhan Fun नाम के चैनल पर 6 लाख 59 हजार सब्सक्राइबर्स और Mr Yuvraj Fun नाम वाले चैनल पर 6 लाख 44 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. 

उनके वीडियोज को हजारों की संख्या में लोग देखते थे. यूट्यूब से उनकी अच्छी-खासी कमाई भी हो रही थी. मालती अपने पति विष्णु के साथ भी वीडियोज बनाती थीं. लेकिन कुछ समय पहले उनका पति से विवाद हो गया था. जिसके चलते उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी. हालांकि, बाद में उन्होंने सबकुछ सामान्य होने के दावा किया था मगर अब जब मालती की मौत हो गई तो कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. 

---- समाप्त ----
(इनपुट: संत कबीर नगर से आलमगीर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement