पुलिस की वर्दी पहनकर गांव वालों पर दिखाया रौब, ऐसे खुली युवक और युवती की पोल

बरेली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक और युवती पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब दिखा रहे हैं. दोनों गांव वालों से कह रहे हैं कि उनकी पुलिस में नई-नई भर्ती हुई है. अब असली पुलिस इन्हें तलाश रही है.

Advertisement
पुलिस की वर्दी में युवक और युवती की फोटो वायरल पुलिस की वर्दी में युवक और युवती की फोटो वायरल

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक और युवती पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब दिखा रहे हैं. मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और इन शातिर बंटी और बबली की तलाश शुरू कर दी. घटना के बाद से दोनों फरार बताए जा रहे हैं. 

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों गांव वालों पर अपना जमकर रौब झाड़ रहे हैं. गांव वालों से खुद की पुलिस में नई नौकरी लगने की बात कह रहे हैं. गांव वाले इनका स्वागत फूलमाला पहनाकर कर रहे हैं. युवती थ्री स्टार की वर्दी में नजर आ रही है. वहीं राजपुर कला की गोंटिया का एक युवक दरोगा की वर्दी में नजर आ रहा है.

Advertisement

युवती और युवक के पुलिस की वर्दी में फोटो वायरल

पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों को तलाशा जा रहा है. इस मामले पर एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एक वायरल वीडियो में  युवक और एक युवती पुलिस की वर्दी पहने दिखाई दे रहे हैं. इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

वर्दी वाले बंटी-बबली को तलाश रही पुलिस

दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है. वहीं आंवला तहसील क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. वहीं युवक और युवती की असलियत सामने आने के बाद गांव वाले भी हैरान हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement