उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला की मौत आग में झुलस कर हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के मां और भाई का आरोप है कि महिला के पति का किसी दूसरी महिला से नाजायज संबंध थे. इसके चलते वह अक्सर बेटी से मारपीट करता था. पिछले दिनों भी उसने बेटी का हाथ तोड़ दिया था और अब जला कर मार दिया.
जानकारी के मुताबिक, बरुआसागर के रहने बाले महेंद्र अहिरवार की शादी महोबा के पनवाड़ी की रहने बाली सीमा से हुई थी. सीमा और महेन्द्र की शादी के बाद उसका एक लड़का भी हुआ था, जो दिव्यांग था और 9 साल की उम्र में मर गया था. इसके अलावा सीमा की दो लड़कियां भी है. मृतक महिला के पति महेंद्र एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है.
अस्पताल में काम करने वाली महिला नर्स से थे अवैध संबंध
सीमा के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में नर्स का काम करने वाली एक अन्य महिला से महेंद्र के संबंध हैं. इन्हीं संबंधों को लेकर सीमा और महेंद्र में अक्सर विवाद होता था. घटना के दो महीने पहले भी महेंद्र और सीमा का झगड़ा हुआ था, जिसमें सीमा का एक हाथ महेंद्र ने तोड़ दिया था. तब मामला निपट गया था. सीमा के भाई भरत कुमार ने बताया कि उसका बहनोई महेंद्र अक्सर सीमा से मारपीट करता था.
बहन से कहता था कि तुम से एक लड़का नहीं हो सकता
भारत कुमार ने आगे बताया कि जीजा हमेशा बहन से कहता था कि तुम से एक लड़का नहीं हो सकता. अब मैं अपने स्टाफ महिला से शादी करूंगा और तुम्हें नौकरानी बना कर रखूंगा. दो महीने पहले झगड़े में मेरी बहन का उन्होंने हाथ भी तोड़ दिया था. सीमा के भाई ने अपने जीजा महेंद्र पर अपनी बहन सीमा को जला कर मारने का आरोप लगाया है.
मामले में एसपी ने कही ये बात
एसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सीमा आग में झुलस गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. महिला के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है. अगर वह तहरीर देते हैं, तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
अमित श्रीवास्तव