उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 26 साल की महिला ने अपने चार साल के बेटे की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह घटना का पता चलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान पिंकी (26) के रूप में हुई है जो गुजरात में काम करने वाले रंजीत कुमार राजपूत की पत्नी थी. दंपति का एक बेटा मोहित था. पुलिस का कहना है कि रंजीत गुजरात से अपनी पत्नी और बेटे के लिए पैसे भेजता था, लेकिन पति-पत्नी के बीच अक्सर रंजीत की नौकरी को लेकर झगड़े होते थे.
तिर्वा क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई ने बताया कि, 'शनिवार रात पिंकी ने पहले अपने बेटे मोहित की हत्या की और फिर घर के एक कमरे में फांसी लगा ली. रविवार सुबह जब घर के सदस्य कमरे का दरवाजा नहीं खुला पाए, तो उसे तोड़ा गया. कमरे के अंदर मोहित का शव ज़मीन पर पड़ा था, जबकि पिंकी छत से लटकी मिली.
इस घटना के बाद पिंकी के पिता राकेश चंद्रा ने अपनी बेटी और नाती की हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है. उनका कहना है कि पिंकी को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, और आए दिन विवाद होते रहते थे. उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है. पुलिस ने राकेश चंद्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
aajtak.in