दरोगा की वर्दी में युवती ने बनाई Instagram Reel, "उतने का जूता पहने हैं हम, जितने की तेरी कार है"

कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां एक युवती दरोगा की वर्दी पहनकर रील बना रही है. बताया जा रहा है कि यह वर्दी दरोगा जुगल किशोर की है, जो पहले से ही अपनी हरकतों के कारण पुलिस लाइन से अटैच हैं. महिला ने दरोगा के बैच सहित वर्दी में जो फोटो डाली है, उसमें पीछे बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है.

Advertisement
दरोगा की वर्दी पहनकर महिला ने बनाई Reel दरोगा की वर्दी पहनकर महिला ने बनाई Reel

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक युवती दरोगा की वर्दी पहनकर रील बनाती दिख रही है. घटना के संज्ञान में आने के बाद कमिश्नर ने इसके जांच के आदेश दिए हैं. बता दें, यूपी के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों पर सोशल मीडिया पर रील पोस्ट करने पर रोक लगाई हुई है. 

बावजूद इसके कानपुर पुलिस के दरोगा की वर्दी को इस्तेमाल कर एक युवती ने रील बनाकर इस्टाग्राम पर अपलोड की है. बताया जा रहा है कि यह वर्दी दरोगा जुगल किरोश की है, जो पहले से ही अपनी हरकतों के कारण पुलिस लाइन से अटैच हैं.

Advertisement

महिला ने दरोगा के बैच सहित वर्दी में जो फोटो डाली है, उसमें पीछे बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है. इसके शब्द कुछ इस तरह है "उतने का जूता पहने हैं हम, जितने की तेरी कार है. तुझे गाड़ी सहित खींच ले जाएंगे. मेरे पास थार है". 

पहले से ही हैं लाइन हाजिर, अब रील से बढ़ेगी मुश्किल

कानपुर कमिश्नरेट में तैनात दरोगा जुगल किशोर हमेशा चर्चाओं में बना रहता है. कैंट थाने में तैनाती के दौरान इनको थाना प्रभारी की शिकायत पर लाइन हाजिर कर दिया गया था. अब अपनी वर्दी का दुरुपयोग होने और एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दरोगा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. 

पुलिस कमिश्नर ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच डीसीपी मुख्यालय को दी है. जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं, डीसीपी मुख्यालय ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वायरल वीडियो कब का है. साथ ही दरोगा की वर्दी पहनने वाली युवती की पहचान की कोशिश भी की जा रही है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement