गूंजती रहीं चीखें और..., सातों दबंग बन गए हैवान! बागपत में मां-बेटी के सामने बेटे को पीटा, Video

उत्तर प्रदेश के बागपत में बाइक टकराने के मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. सात दबंगों ने एक युवक को लात-घूंसे और डंडों से बेरहमी से पीटा. उसकी मां और बहन बचाने आईं तो उन्हें भी धक्का दे दिया गया. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई. (Photo: Screengrab) पुलिस ने शुरू की कार्रवाई. (Photo: Screengrab)

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. बड़ौत कस्बे में बाइक की मामूली टक्कर को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि सात दबंगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह पूरी घटना पास के ही एक घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement

युवक पर टूटी दबंगों की भीड़

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत कस्बे की है. युवक अपने घर के बाहर चारपाई के पास खड़ा था, तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर आए. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया. पहले दोनों बाइक सवारों ने युवक को लात-घूंसों से पीटना शुरू किया. कुछ ही मिनटों में उन्होंने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया.

यह भी पढ़ें: UP: बागपत में अफसर के पिता को महिला संग रंगरेलियां मनाते पकड़ा, हाथ जोड़कर ग्रामीणों से मांगी माफी

मां और बहन ने बचाने की कोशिश की

थोड़ी ही देर में पांच और दबंग मौके पर आ गए और सभी ने मिलकर युवक पर डंडों और लाठियों से हमला कर दिया. जैसे ही युवक की चीखें गूंजीं, उसकी मां और बहन दौड़कर बाहर आईं. दोनों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाने की कोशिश की और दबंगों से रहम की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. उल्टा दबंगों ने उन्हें धक्का देकर पीछे कर दिया.

Advertisement

देखें वीडियो...

CCTV में कैद पूरी वारदात, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे सात युवक मिलकर पीड़ित को गली के कोने तक घसीट ले जाते हैं और लगातार पीटते रहते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. बागपत पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने X (Twitter) पर पोस्ट जारी कर कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement