आस्था पर ठंड का असर: काशी के मंदिरों में भगवान को पहनाए गए ऊनी वस्त्र, श्रद्धा का अनोखा दृश्य

उत्तर भारत में बढ़ती ठंड का असर काशी में भी दिखने लगा है. वाराणसी देश के सबसे ठंडे शहरों में शामिल हो गया है. कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों को ऊनी वस्त्र, रजाई और कंबल ओढ़ाए गए हैं. कई मंदिरों में ब्लोवर भी लगाए गए हैं.

Advertisement
भगवान के लिए गर्म कपड़े और ब्लोवर की व्यवस्था.(Photo: Roushan Kumar/ITG) भगवान के लिए गर्म कपड़े और ब्लोवर की व्यवस्था.(Photo: Roushan Kumar/ITG)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर अब धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में भी साफ दिखाई देने लगा है. ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि वाराणसी देश के 10 सबसे ठंडे शहरों में शामिल हो चुका है. हालात यह हैं कि यहां का न्यूनतम तापमान शिमला और मनाली जैसे पहाड़ी इलाकों से भी नीचे दर्ज किया गया है. इस भीषण ठंड से न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित है, बल्कि धार्मिक आस्थाओं में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

Advertisement

काशी में ठंड का असर अब मंदिरों तक पहुंच गया है. यहां देवी-देवताओं की मूर्तियों को ठंड से बचाने के लिए ऊनी वस्त्र, कंबल और रजाई ओढ़ाई जा रही है. कई मंदिरों में तो भगवान को ठंड से राहत देने के लिए ब्लोवर तक लगाए गए हैं. मंदिरों में यह दृश्य इन दिनों आम हो गया है, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ रही है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में मठ मंदिरों पर टैक्स को लेकर संतों में नाराजगी, कुर्की नोटिस के खिलाफ 20 हजार संतों को पत्र

मंदिरों में दिखी एक जैसी तस्वीर

काशी के अधिकांश मंदिरों में इन दिनों एक जैसी तस्वीर देखने को मिल रही है. मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को गर्म ऊनी कपड़ों से ढक दिया गया है. कहीं रजाई-कंबल ओढ़ाए गए हैं तो कहीं पास में ब्लोवर चलते नजर आ रहे हैं. भक्तों का मानना है कि जिस तरह इंसानों को ठंड, गर्मी, भूख और प्यास का अहसास होता है, उसी तरह भगवान को भी इन सबका अनुभव होता है.

Advertisement

इसी आस्था और भावना के चलते भक्त भगवान को ठंड से बचाने के लिए यह व्यवस्था करते हैं. उनका कहना है कि भगवान हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं और उनकी सेवा करना ही सच्ची भक्ति है. यही वजह है कि ठंड बढ़ते ही मंदिरों में विशेष इंतजाम किए जाते हैं.

प्रमुख मंदिरों में बढ़े इंतजाम

वाराणसी के गोलघर इलाके का प्राचीन सिद्धीदात्री मंदिर हो या लोहटिया इलाके का राम जानकी मंदिर और वहीं स्थित प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर-सभी प्रमुख मंदिरों में ठंड से बचाव के उपाय किए गए हैं. यहां देवी-देवताओं की मूर्तियों को न सिर्फ ऊनी वस्त्र पहनाए गए हैं, बल्कि रजाई और कंबल भी ओढ़ाए गए हैं.

मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालु इन दृश्यों को देखकर भावुक हो रहे हैं. उनका कहना है कि यह काशी की परंपरा और आस्था का प्रतीक है, जहां भगवान की सेवा इंसान की तरह की जाती है.

पुजारियों और श्रद्धालुओं की मान्यता

राम जानकी मंदिर के महंत और पुजारी देवेंद्र नाथ चौबे और बड़ा गणेश मंदिर के पुजारी प्रदीप त्रिपाठी का कहना है कि वाराणसी में ठंड बेहद कड़ी पड़ रही है. जिस तरह इंसानों को ठंड सताती है, उसी तरह मान्यता है कि भगवान को भी ठंड से बचाया जाना चाहिए. यह आस्थावानों की भावना है, जो हर साल ठंड के मौसम में दिखाई देती है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि बैकुंठ चतुर्दशी से लेकर बसंत पंचमी तक भगवान को ऊनी वस्त्र पहनाए जाते हैं. इसके साथ ही भोग-प्रसाद में भी गर्म व्यंजन चढ़ाए जाते हैं. स्थानीय श्रद्धालुओं और काशी आए तीर्थयात्रियों का भी यही कहना है कि जैसे इंसान को सर्दी-गर्मी का अहसास होता है, वैसे ही भगवान को भी होता है. इसी भावना से भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान की सेवा करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement