उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र की गंगा नहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां कुछ स्थानीय निवासियों ने नहर के किनारे झाड़ियों में एक संदिग्ध बैग देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. ये एक प्लास्टिक बैग था जिसके अंदर एक किशोरी का शव बरामद हुआ.
सहायक पुलिस आयुक्त (मसूरी) सूर्यबली मौर्य ने इस मामले में जानकारी दी है कि मृतक लड़की की उम्र करीब 16 से 17 साल के बीच प्रतीत हो रही है. वह जीन्स और टॉप पहने हुई थी. शव पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन शव सड़ना शुरू हो चुका था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गई हो सकती है.
पुलिस ने शुरुआती जांच में यह आशंका जताई है कि शव को या तो नहर के ऊपर से गुजरती किसी चलती ट्रेन से या फिर किसी चलती कार से फेंका गया होगा. और नहर की तेज धार में शव को बहकर मसूरी क्षेत्र में पहुंचा जहां वह झाड़ियों में फंसा मिला.
फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जो 36 घंटे बाद किया जाएगा. यदि इस दौरान कोई परिजन सामने नहीं आता है, तो तय प्रक्रिया के तहत 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है, ताकि मृतका की पहचान सुनिश्चित की जा सके.
मयंक गौड़