यूपी में निगम, बोर्ड और आयोगों में 100 से ज्यादा पद खाली, सीएम योगी की मंजूरी के चलते लटकी है नियुक्ति?

बीजेपी उत्तर प्रदेश में राज्य निकायों में बड़ी संख्या में खाली पदों की वजह से चुनौतियों का सामना कर रही है, और इन पदों पर पार्टी के नेता अपने करीबी लोगों को नियुक्त करने की कोशिश में हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि पार्टी और राज्य सरकार के बीच कम्युनिकेशन की कमी की वजह से इसमें देरी हो रही है.

Advertisement
सीएम योगी. (फाइल फोटो) सीएम योगी. (फाइल फोटो)

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसी स्थिति का सामना कर रही है, जहां विभिन्न निगमों, बोर्डों और आयोगों में 100 से ज्यादा पद खाली हैं. ये पद आमतौर पर बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों के पास होते हैं. बीजेपी इन खाली पदों को भरने के लिए अपने करीब 100 नेताओं के नाम प्रस्तावित करने पर विचार कर रही है, जिससे उन्हें "माननीय" का दर्जा मिल जाएगा. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के लिए लंबित है. सीएम योगी अगर बीजेपी के प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हैं तो पार्टी के कई नेताओं को लामबंद कर संगठन को 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के फरमान पर 'अपनों' के सवाल, फैसले पर फिर विचार करेगी योगी सरकार? सईद के साथ देखें दंगल

पार्टी और सरकार के बीच कम्युनिकेशन की कमी

ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी और राज्य सरकार के बीच समन्वय की कमी है, जिसकी वजह से इन नियुक्तियों में टकराव और देरी हो रही है. बीजेपी का राज्य नेतृत्व इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आरएसएस के साथ संवाद और पैरवी कर रहा है.

कथित तौर पर बीजेपी ने 80 से ज्यादा नेताओं की लिस्ट तैयार की थी, जिन्हें वे इन खाली पदों पर नियुक्त करना चाहते थे, लेकिन अभी आखिरी फैसला लिया जाना बाकी है. ऐसा माना जा रहा है कि यह देरी सरकार और पार्टी संगठन के बीच समन्वय की कमी की वजह से हो रही है.

Advertisement

इन आयोगों में नाम तैयार किए जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं

बताया जा रहा है कि लिस्ट तैयार किए जाने के बाद भी महिला आयोग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग समेत एक दर्जन से अधिक आयोगों और निगमों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां अभी तक नहीं हुई हैं.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 'नेमप्लेट विवाद', योगी सरकार के आदेश को दी गई चुनौती, कल सुनवाई

हाल ही में किन्नर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सोनम किन्नर के इस्तीफा देने से एक और पद खाली हो गया है, और बीजेपी इस पद पर किन्नर समुदाय के किसी पार्टी कार्यकर्ता को जल्द से जल्द भरने की कोशिश कर रही है. इन खाली पदों को भरने में असमर्थता की वजह से कार्यकर्ताओं में निराशा बढ़ रही है, जो इन नियुक्तियों की उम्मीद कर रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement