'इतनी बड़ी हो गई हो, मोहब्बत और पिया का अर्थ नहीं जानती हो', छात्राओं से कहता था टीचर

Hardoi News: हरदोई जिले के एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Awasiya Vidyalaya) में टीचर छात्राओं से आपत्तिजनक बातें करता था. साथ ही बैड टच भी करता था. इस मामले में जांच के बाद उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है. उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

यूपी के हरदोई जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ आपत्तिजनक बातें और बैड टच करने के आरोपी उर्दू शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है. उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है. दो महीने पहले तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने शिकायत की थी.

इस मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी. रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने आरोपी को बर्खास्त करने के साथ ही स्थानीय थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है.

Advertisement

गौरतलब है कि इसी साल 15 मार्च को तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता निरीक्षण करने विद्यालय पहुंची थीं. इस दौरान छात्राओं ने आरोप लगाया था, उर्दू शिक्षक मुजीब खान बैड टच करते हैं. साथ ही मोहब्बत और पिया का अर्थ पूछते हैं. न बताने पर कहते हैं कि इतनी बड़ी हो गई हो और मोहब्बत या पिया का अर्थ नहीं जानती हो. तुम लोगों में प्रेम होता है और हम लोगों में मोहब्बत है. 

दो महीने की जांच में शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए गए

इस पर मामले को जिलाधिकारी एमपी सिंह के सामने रखा गया. उन्होंने जांच के लिए एसडीएम संडीला दिव्या मिश्रा, सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी और दिव्यांग कल्याण अधिकारी रिचा गुप्ता के नेतृत्व में समिति गठित की थी. करीब दो महीने की जांच में शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए गए. इस पर उसे बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी टोंडरपुर प्रभास कुंवर श्रीवास्तव ने उर्दू शिक्षक मुजीब खान के खिलाफ धारा 354 और 279 के तहत थाना बेहटा गोकुल में केस दर्ज कराया है.

Advertisement

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई विनीता वर्मा का बयान

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई विनीता वर्मा ने बताया कि छात्राओं ने शिकायत की थी. इस संदर्भ में जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया. उन्होंने तीन महिला अधिकारियों की जांच टीम गठित की. जिसमें आरोप सही पाए गए. इस पर उन्होंने शिक्षक को हटाने की संस्तुति की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement