चाय में मिलाई नींद की गोलियां, फिर लोहे की रिंच से सिर पर मारा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

पुलिस ने बताया कि अमना नाम की महिला ने 16 फरवरी की रात अपने पति मोहम्मद साजिद के खाने और चाय में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद अमना के प्रेमी सुमित (25) ने लोहे की रिंच से साजिद के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • मैनपुरी,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

यूपी के मैनपुरी में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे न सिर्फ अवैध संबंध बल्कि महिला के गैंगरेप केस को लेकर पति की उदासीनता भी एक बड़ी वजह बनी. पुलिस ने बताया कि अमना नाम की महिला ने 16 फरवरी की रात अपने पति मोहम्मद साजिद के खाने और चाय में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद अमना के प्रेमी सुमित (25) ने लोहे की रिंच से साजिद के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. फिर दोनों ने शव को खेत में ले जाकर जलाने की कोशिश की ताकि सबूत मिटाए जा सकें. अधजला शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. साजिद के पिता आशिक अली की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

गैंगरेप केस से जुड़ा विवाद
अमना ने 2022 में भोलायादव और उसके बेटों पर गैंगरेप का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद दिसंबर 2022 में केस को झूठा बताते हुए क्लोजर रिपोर्ट लगा दी. इससे नाराज अमना ने अपने पति के जरिए कोर्ट में विरोध याचिका दायर की, जिसकी अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 को होने वाली थी.

पुलिस के मुताबिक, अमना का मानना था कि उसका पति इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा था, जिससे वह नाखुश थी. इसी तनाव के चलते उसने अपने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर साजिद की हत्या की साजिश रची.

ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड की जांच के आधार पर सुमित को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रिंच भी बरामद कर ली है. फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement