ठंड से लखनऊ, हरदोई और बुलंदशहर के स्कूल बंद करने के आदेश

ठंड की वजह से लखनऊ जिले के 8वीं तक के सभी स्कूल अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी. इसके अलावा ऑनलाइन ना होने की दशा में 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगी.  प्रीबोर्ड, प्रैक्टिकल वाली कक्षाएं संचालित होंगी. जिनके प्रीबोर्ड, प्रैक्टिकल हैं उनकी कक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगी.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

आशीष श्रीवास्तव / प्रशांत कुमार

  • लखनऊ, बुलंदशहर, हरदोई,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है. इसे देखते हुए लखनऊ जिले के स्कूलों में छुट्टी को लेकर संशोधित आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक, 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी. इसके अलावा ऑनलाइन ना होने की दशा में 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगी.  प्रीबोर्ड, प्रैक्टिकल वाली कक्षाएं संचालित होंगी. जिनके प्रीबोर्ड, प्रैक्टिकल हैं उनकी कक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगी.

Advertisement

ठंड से बचाव का इंतजाम करें स्कूल
डीएम ने सभी स्कूल प्रबंधन से ठंड से बचाव का इंतजाम करने को कहा है. हर क्लास में हीटर की व्यवस्था हो. डीएम ने कहा है कि स्कूलों में यूनिफॉर्म की बाध्यता खत्म हो और विद्यार्थी किसी तरह का गर्म कपड़ा पहन सकें. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में आने वाले दो दिन ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है.

यूपी में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
लखनऊ के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी हुआ है. प्रदेश में शीतलहर, घने कोहरा छाया रहेगा. 

बुलंदशहर में 14 जनवरी तक स्कूल बंद
बुलंदशहर में भी भारी ठंड के चलते डीएम ने कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान स्कूल खोलने पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Advertisement

हरदोई में 15 तक स्कूल बंद
भीषण शीतलहर और कोहरे के मद्देनजर हरदोई में 12वीं तक के सभी स्कूलों में जिलाधिकारी ने अवकाश घोषित किया है. अब स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement