यूपी STF के अफसर की पत्नी को बनाया गया राज्य महिला आयोग का सदस्य, जानिए कौन हैं ऋतु शाही?

यूपी एसटीएफ के अफसर डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. डीके शाही सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर को लीड कर रहे थे.

Advertisement
STF अफसर डीके शाही और उनकी पत्नी ऋतु शाही STF अफसर डीके शाही और उनकी पत्नी ऋतु शाही

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के एक ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले में यूपी एसटीएफ (UP STF) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. इस डकैती को अंजाम देने वाले एक लाख के इनामी मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. इस एनकाउंटर में STF की टीम के दो डिप्टी एसपी, डीके शाही और विमल सिंह ने अहम भूमिका निभाई. 

Advertisement

इस बीच खबर आई कि डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. हालांकि, ये बात साफ कर दें कि ऋतु शाही की नियुक्ति मंगेश यादव के एनकाउंटर से पहले हुई थी. 

जानकारी के मुताबिक, ऋतु शाही गोरखपुर क्षेत्र में बीजेपी महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. अब उनकी नियुक्ति यूपी महिला आयोग के सदस्य पद पर हुई है. इस तरह उनके राजनीतिक करियर में एक नया अध्याय जुड़ गया है. 

दूसरी तरफ, सुल्तानपुर मुठभेड़ में शामिल डिप्टी एसपी विमल सिंह को अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर के लिए गैलंट्री मेडल से सम्मानित किया जा चुका है.

मालूम हो कि आगरा की बीजेपी नेता बबीता कुमारी को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, अपर्णा यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है. गोरखपुर की बीजेपी नेता चारु चौधरी को भी उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. महिला आयोग में 25 सदस्य भी बनाई गई हैं.

Advertisement

आज तड़के हुआ सुल्तानपुर में एनकाउंटर

आपको बता दें कि सुल्तानपुर जिले में आज 5 अगस्त की सुबह 1 लाख का फरार इनामी बदमाश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया. यह एनकाउंटर देहात कोतवाली के हनुमानगंज बाईपास पर हुआ. मारा गया बदमाश मंगेश यादव सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर हुई डकैती के मुख्य आरोपियों में शामिल था. मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से भाग निकला.

दरअसल, बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर में चौक क्षेत्र के ठठेरी बाजार में भरत जी सर्राफा के यहां दिनदहाड़े करोड़ों की लूट हुई थी. आज STF के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही और विमल सिंह टीम के साथ थे, इसी दौरान कोतवाली देहात अंतर्गत मिश्रपुर पुरैना में लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. घटना में शामिल मुख्य आरोपियों में से 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्श जौनपुर पुलिस पर गोली चलाने लगा.

इस दौरान पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में गोली चलाई, जो मंगेश को लगी. गोली लगने से मंगेश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भदैयां भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस, तमंचा 315 बोर, एक बाइक व लूट से संबंधित जेवरात भी बरामद किए हैं. मंगेश यादव पर पहले से दर्जनों केस दर्ज थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement