उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां एक दारोगा देसी शराब के ठेके पर पहुंचकर वर्दी में छुप-छुपकर शराब पी रहा था. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.
यह मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे गंज चौकी क्षेत्र स्थित जींदपीर चौराहा पर देसी शराब के ठेके का है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने दारोगा की पहचान कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दारोगा शराब के ठेके पर पर्दे के पीछ जाम छलका रहा है.
देसी ठेके पर वर्दी पहनकर शराब पीता नजर आया दारोगा
आरोपी दारोगा वर्दी पहने उत्तर प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक का वायरल हो रहा वीडियो हरदोई जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज का बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि दारोगा की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पहचान होते ही आरोपी दारोगा के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
एसपी ने दिए दारोगा के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश
वहीं, मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी का ठेके पर शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रशांत पाठक