वर्दी पहनकर दारोगा ने देसी ठेके पर बैठकर पी शराब, वीडियो वायरल

हरदोई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां एक दारोगा देसी शराब के ठेके पर पहुंचकर वर्दी में छुप-छुपकर शराब पी रहा था. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि दारोगा की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पहचान होते ही आरोपी दारोगा के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement
वर्दी पहनकर शराब पीता पकड़ा गया दारोगा वर्दी पहनकर शराब पीता पकड़ा गया दारोगा

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां एक दारोगा देसी शराब के ठेके पर पहुंचकर वर्दी में छुप-छुपकर शराब पी रहा था. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.

यह मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे गंज चौकी क्षेत्र स्थित जींदपीर चौराहा पर देसी शराब के ठेके का है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने दारोगा की पहचान कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दारोगा शराब के ठेके पर पर्दे के पीछ जाम छलका रहा है. 

Advertisement

देसी ठेके पर वर्दी पहनकर शराब पीता नजर आया दारोगा

आरोपी दारोगा वर्दी पहने उत्तर प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक का वायरल हो रहा वीडियो हरदोई जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज का बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि दारोगा की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पहचान होते ही आरोपी दारोगा के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 

एसपी ने दिए दारोगा के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश

वहीं, मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी का ठेके पर शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement