लाइट...कैमरा...एक्शन...और अरेस्ट, ठांय-ठांय के बाद UP पुलिस का नया VIDEO वायरल

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में छापा मारकर अवैध असलहा बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. दिलचस्प बात यह है कि पकड़ा गया शख्स असलहा बनाने में इतना मशगूल था कि वो पुलिस की आहट तक नहीं भांप सका. इस छापेमारी का बाकायदा वीडियो शूट भी हुआ.

Advertisement
चर्चा में यूपी की शाहजहांपुर पुलिस चर्चा में यूपी की शाहजहांपुर पुलिस

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर ,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

रात का समय, घुप्प अंधेरा और खेत में पेड़ के नीचे अवैध असलहे बनाता शख्स... यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में छापा मारकर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. दिलचस्प बात यह है कि पकड़ा गया शख्स असलहा बनाने में इतना मशगूल था कि वो पुलिस की आहट तक नहीं भांप सका. इस छापेमारी का बाकायदा वीडियो शूट भी हुआ. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स बैठकर असलहों का निर्माण कर रहा है और पुलिस दबे पैर उसके पास पहुंच जाती है. फिर उसे मौके से ही धर दबोचती है. छापेमारी के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र का है. बीते दिन यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि मधुपुरी गांव जाने वाले रास्ते पर कुछ खेत हैं, जहां रात के अंधेरे में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाई जाती है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रात में छापा मारा और रंगे हाथ एक शख्स को पकड़ लिया. 

मौके से क्या-क्या मिला?

पकड़े गए शख्स का नाम यादराम है. वो थाना कटरा क्षेत्र का ही रहने वाला है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं. एक राइफल भी बरामद हुई है. साथ ही तमंचे बनाने के उपकरण मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी यादराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया कि यादराम शातिर किस्म का अपराधी है. उसपर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं. बीती रात उसके पास से शस्त्र बनाने के उपकरण और 4 तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर साथ ही एक अधबनी राइफल 315 बोर की बारमद हुई है. पूछताछ में यादराम ने कहा कि एक तमंचे को बनाने का खर्च 1 हजार रुपये आता है और वह इसको तीन हजार रुपये में बेच देता है.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स 

पुलिस की इस छापेमारी का जो वीडियो सामने आया है वो एकदम फिल्मी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रात के अंधेरे में एक शख्स अवैध असलहों का निर्माण कर रहा है. तभी सामने से कोई वीडियो बनाते हुए आता है. फिर अचानक तीन-चार पुलिसवाले आ धमकते हैं और शख्स को दबोच लेते हैं. इस दौरान ना तो शख्स हिलता है न डुलता. चुपचाप सरेंडर कर देता है. हालांकि, यूजर्स इस छापेमारी के वीडियो पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. 

वीडियो पर एक यूजर ने कहा- वीडियो बनाने वाले को 100 तोपों को सलामी. दूसरे ने लिखा- क्या कमाल की स्क्रिप्ट है. तीसरे ने कहा- सारे हथियार और औजार एकदम सजे हुए रखे हैं. उस शख्स को भी पुलिस के आने की आहट नहीं सुनाई दी. चौथे यूजर ने लिखा- लाइट.. एक्शन.. और अरेस्टिंग. एक अन्य यूजर ने कहा कि ठांय-ठांय के बाद एक और कारनामा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement