हटाए गए घूस मांगने के आरोप में फंसे IPS अनिरुद्ध सिंह, नहीं मिली नई तैनाती, वेटिंग में नाम

स्कूल संचालक से घूस मांगने के आरोप में फंसे मेरठ ग्रामीण एसपी IPS अनिरुद्ध सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह पीपीएस कमलेश बहादुर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. IPS अनिरुद्ध सिंह को अभी नई पोस्टिंग भी नहीं मिली है. उन्हें वेटिंग में रखा गया है.

Advertisement
आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह (फाइल फोटो). आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह (फाइल फोटो).

संतोष शर्मा

  • वाराणसी,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

वाराणसी के स्कूल संचालक से वीडियो कॉल के जरिए घूस मांगने के आरोप में फंसे आईपीएस अनिरुद्ध सिंह (IPS Anirudha Singh) को मेरठ ग्रामीण एसपी के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह यह जिम्मेदारी पीपीएस कमलेश बहादुर को दी गई है. IPS अनिरुद्ध सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन डीजीपी डीएस चौहान ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement

वाराणसी पुलिस कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. हालांकि, इस मामले में उन्होंने अपनी रिपोर्ट अभी सौंपी नहीं है. उसके पहले ही आईपीएस अनिरूद्ध सिंह को हटाया गया है. फिलहाल अनिरुद्ध सिंह को नहीं कहीं और तैनाती भी नहीं मिली है. उन्हें वेटिंग में रखा गया है.

कांग्रेस ने भी साधा था निशाना

आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह 12 मार्च 2023 को स्कूल संचालक से 20 लाख रुपये मांगने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले में जमकर सियासत भी हुई थी. यूपी कांग्रेस ने भी वीडियो को ट्वीट कर निशाना साधा था. इसमें कहा था, "यह IPS अनिरुद्ध सिंह हैं, जो इन दिनों मेरठ में तैनात हैं. सरेआम एक व्यापारी से पूछ रहे हैं 'आज कितना भेज रहे हैं?' फिर कहते हैं, 'मिनिमम 20 भेजिए'." इसके आगे ट्वीट में कहा कि वैसे इतना धन अकेले पचाना है या खाकी-सफेदी से लेकर भगवाधारी तक सब मिलकर निगलने वाले हैं?

Advertisement

यह भी पढ़ें...

SP अनिरुद्ध सिंह का 20 लाख रुपये मांगने का वीडियो वायरल, पुलिस अधिकारी ने खुद बताई सच्चाई

अनिरुद्ध सिंह ने वीडियो को पर दी थी सफाई

वायरल वीडियो को लेकर अनिरुद्ध सिंह ने कहा था कि वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना तब का है जब वो ASP चैतगंज (वाराणसी) थे. इसी दौरान सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. उसके बाद ये वीडियो सामने आया था. इस पर उन्हें इंटेलिजेंस में बतौर ASP भेज दिया गया और वीडियो की जांच शुरू हुई. इसमें उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. इसके बाद उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर फिर SP मेरठ ग्रामीण हुई.

यह भी पढ़ें...

जानिए कौन हैं IPS अनिरुद्ध की पत्नी IPS आरती सिंह, जिन पर किराया न देने का है आरोप

 

ट्रैप करने के लिए बातचीत की गई थी: IPS

अनिरुद्ध सिंह ने कहा था कि करीब डेढ़ साल पुराने मामले में आरोपी पक्ष द्वारा लगातार इन्फ्लुएंस करने का प्रयास किया जा रहा था. उसे ट्रैप करने के लिए बातचीत की गई थी. ये सभी बातें आलाधिकारियों के संज्ञान में हैं. पुराने वीडियो को किसी ने वायरल किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement