लखनऊ: इमारत हादसे में जांच के लिए 3 सदस्यों की बनी कमेटी, बिल्डिंग गिरने से हुई थी 8 की मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को कमर्शियल इमारत गिरने के मामले में अब यूपी सरकार ने जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बना दी है. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी. आज सीएम योगी इस हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे. जांच के लिए बनाई कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी.

Advertisement
इमारत हादसे की जांच के लिए बनी कमेटी इमारत हादसे की जांच के लिए बनी कमेटी

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में इमारत गिरने के बाद हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है. इस हादसे में आठ लोगों की जान चली गई थी. इस घटना की जांच के लिए रविवार को योगी सरकार ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर इस हादसे में घायल लोगों से भी मुलाकात की थी.

Advertisement

बता दें कि यह हादसा शनिवार को सरोजनीनगर में हुआ था जहां एक कमर्शियल इमारत गिर गई थी. इस मामले में  सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कारणों के तह तक जाकर जांच की जाए जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित समिति की अध्यक्षता गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता करेंगे, जिन्हें पैनल का अध्यक्ष बनाया गया है. आवास और शहरी नियोजन विभाग के सचिव बलकार सिंह और विजय कनौजिया, मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र), लोक निर्माण विभाग, लखनऊ, समिति के दो अन्य सदस्य हैं.

इसको लेकर जारी बयान में कहा गया है कि 'जांच समिति से अपेक्षा है कि घटना के कारणों की जांच कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.' लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार शाम एक तीन मंजिला इमारत गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई थी और 28 अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement