UP: मेरठ के लिए 15,000 करोड़ की मेगा विकास योजना, CM योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ शहर को स्मार्ट और स्वच्छ बनाने के लिए करीब 15,000 करोड़ रुपये की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 93 प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की, जिनमें से 6 पर काम शुरू हो चुका है. विकास योजना छह मुख्य विषयों पर केंद्रित है.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ ने की मेरठ विकास परियोजना की समीक्षा (फोटो क्रेडिट - पीटीआई) योगी आदित्यनाथ ने की मेरठ विकास परियोजना की समीक्षा (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ शहर के विकास के लिए लगभग 15,000 करोड़ रुपये की 'विकास योजना' तैयार की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इस योजना की समीक्षा की. इस विकास योजना का उद्देश्य है कि मेरठ को स्मार्ट और स्वच्छ शहर बनाया जाए. इस विकास योजना के तहत 93 प्रोजेक्ट्स में से 6 परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है.

Advertisement

मेरठ की पहचान स्वतंत्रता संग्राम, खेल इंडस्ट्री, एजुकेशन और दिल्ली-एनसीआर के नजदीक होने से हुई है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शहर को खेल, शिक्षा, संस्कृति और व्यापार का आदर्श केंद्र बनाया जाएगा. उन्होंने ट्रैफिक जाम खत्म करने, डिजिटल होर्डिंग लगाने और पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए हैं.

इस विकास योजना के तहत घर-घर से कूड़ा उठाना, नदियों का पुनर्जीवन और नेचुरल तरीकों से सीवेज ट्रीटमेंट पर खास तौर पर ध्यान दिया जाएगा. 

विकास योजना छह मुख्य विषयों पर केंद्रित है

  • सार्वजनिक स्थलों का को सुंदर बनाना और पैदल चलने लायक सड़कों का निर्माण.
  • ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन करना. 
  • पर्यावरणीय और सामाजिक सुविधाओं का विकास.
  • इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल के ढांचों में सुधार करना.
  • हेरिटेज साइट्स का संरक्षण और पुनर्विकास करना.
  • शहर के हर क्षेत्र में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ाना.

यह योजना तीन चरणों में पूरी की जाएगी — इमीडियेट, मध्यम और लॉन्ग टर्म. पहले साल में 41 परियोजनाएं पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में मेरठ की आबादी लगभग 23 लाख है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2041 तक बढ़कर आबादी लगभग 33.5 लाख हो जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मेरठ: दलित महिलाओं से मारपीट के मामले में बड़ा एक्शन, दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, सपा-भीम आर्मी ने खोला मोर्चा

मुख्यमंत्री ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, वेस्टर्न रिंग रोड, स्मार्ट रोड्स, रैपिड रेल, गंगा एक्सप्रेसवे और प्रमुख चौराहों के पुनर्विकास जैसी परियोजनाओं की समीक्षा की. इसके अलावा संजय वन, सूरजकुंड, थीम पार्क, तालाब और ऐतिहासिक स्थलों की सुंदरता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement