अगर कोई किसी के पिता के बारे में बोलेगा तो... 'तू-तड़ाक' पर अखिलेश का CM योगी को जवाब

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसी के पिता के बारे में कोई कहेगा तो दूसरा भी बोलेगा... स्वभाविक है... अगर आप परंपरा की बात करेंगे तो आपने भी कई रीति-रिवाज को नहीं माना, जिसके बारे में हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं क्योंकि नेताजी ने हमें ऐसी शिक्षा नहीं दी है.'

Advertisement
सदन में अखिलेश यादव और CM योगी आदित्यनाथ सदन में अखिलेश यादव और CM योगी आदित्यनाथ

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेता सदन ने किसी के पिता के बारे में अगर सदन में कहा तो स्वाभाविक है कि दूसरा भी पिता पर कहेगा, यह परंपरा छोड़नी होगी, ऐसी शिक्षा नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मुझे नहीं दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश के बीच तू-तड़ाक की नौबत आ गई थी.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आप परम्पराओं पर चलना चाहते हैं तो आपको परम्परा मानना होगा, आपने कई रीति-रीवाज का पालन नहीं किया है... नेता सदन ने कुछ बोला था जो कि फ्लोर पर नहीं आना चाहिए... किसी के पिता के बारे में कोई कहेगा तो दूसरा भी बोलेगा, अगर आप परंपरा की बात करेंगे तो आपने भी कई रीति-रिवाज को नहीं माना, जिसके बारे में हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं क्योंकि नेताजी ने हमें ऐसी शिक्षा नहीं दी है.'

अखिलेश ने बताया कि कितने यादव SDM भर्ती हुए थे?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोप पर अखिलेश ने कहा,  'नेता सदन ने कहा 46 में से 56 यादव एसडीएम की भर्ती हुए, मैं जातियों के नाम पढ़ सकता हूं जिनकी भर्ती हुई थी, उस समय 2011 में 30 भर्ती हुई जिसमें यादव सिर्फ 5 थे, 2012 में 3 यादव थे, अब नेता सदन इस सूची को जारी करें, इसी समानता के लिए हम जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं, यही रामराज्य है और यही समाजवाद है.'

Advertisement

फिर बोले अखिलेश- हम रामचरितमानस के खिलाफ नहीं है

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने रामचरितमानस के बारे में नहीं पूछा था बल्कि यह पूछा था कि शुद्र क्या है, जब कोई घर से गया तो क्या गंगाजल से घर धोया जाता है... ये क्या दिखाता है... क्या नेता सदन ये बताएंगे कि शुद्र गलत है, कोई जान से पैदा गलत नहीं हो सकता, हम रामचरितमानस के खिलाफ नहीं है, ये किसने कहा, भगवान सबके हैं, केवल आप चंदा लेते हैं तो क्या आपके ही भगवान हैं? इसलिए हम जातिगत जनगणना चाहते हैं.

छुट्टा जानवरों के हमले में जान गंवाने वालों को क्या मिलेगा मुआवजा?

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'ये कहते हैं कि लोग लैपटॉप में घोटाला हुआ, एक्सप्रेस वे में घोटाला हुआ, अगर ऐसा था तो सपा का डिजाइन किया हुआ एक्सप्रेस पर हरकुलिस क्यों उतारा? ये सरकार बताएं. कई देशों में मंत्री घूमने गए क्या उन्हें वहां पर सड़कों पर आवारा पशु घूमते दिखाई दिए, 11 लाख से ज्यादा छुट्टा जानवर है और 750 करोड़ बजट रखा है, जो लोग जानवर से एक्सीडेंट और खेत में रखवाली में जान गंवाई उनकी मदद करेगी सरकार?'

बृजेश पाठक के छापे पर अखिलेश का निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर निशाना साधते हुए कहा, 'क्यों स्वास्थ्य मंत्री हर जगह छापा मारते फिरते हैं, अब सरकार ने बजट खर्च नहीं किया, ऐसा छापा वित्त मंत्री के यहां मारो. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है.. अधिकारी नहीं है बचत जब खर्च नहीं होगा स्वास्थ्य सेवा बेहतर कैसे होगी, पीपीपी मोड पर अस्पताल बनाने जा रहे हैं, क्या गरीब को इलाज प्राइवेट अस्पताल में मिलेगा?'

Advertisement

अखिलेश बोले- कई विभागों का बजट न मिला

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार संकल्प पत्र को पॉलिसी में क्यों नहीं ला रही... कई विभागों को बजट नहीं मिला.. वह भी शामिल किया जाना चाहिए.. काशी, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, झांसी में मेट्रो बनेगी? 6 साल में नहीं बना अब क्या बनेगी, टेबलेट और लैपटॉप में पैसा नहीं दे पाए, कृषि और इंडस्ट्री में आप नीचे जा रहे हैं, शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान नहीं किया, सब इंस्पेक्टर की भर्ती नहीं हुई, पद खाली पड़े है.

सीएम योगी बोले थे- तुम अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए

मुलायम सिंह यादव के एक बयान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा तो अखिलेश भड़क गए ते. उन्होंने बीच में टोकते हुए पूछा कि चिन्मयानंद किसके गुरु हैं... शर्म आनी चाहिए. अखिलेश के बीच में टोकने से मुख्यमंत्री तमतमा गए. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि शर्म तो तुम्हें करनी चाहिए, जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement