शराब पीकर बाइक चलाने वाले को अनोखी सजा! चालान नहीं काटा, 3 घंटे ट्रैफिक संभालने में लगाया

कन्नौज में टीएसआई आफाक खान ने शराब पीकर बाइक चला रहे युवक को अनोखी सजा दी. युवक का चालान काटने या जुर्माना लगाने के बजाय, उसे 3 घंटे तक ट्रैफिक सिपाही के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करने की ड्यूटी पर लगा दिया गया. टीएसआई ने रोडवेज बस स्टॉप पर चेकिंग के दौरान शराबी युवक को रोका था. इस सजा के बाद युवक ने शराब पीकर वाहन न चलाने का संकल्प लिया.

Advertisement
कन्नौज में ट्रैफिक पुलिस ने दी ये सजा (Photo- AI GENERATED) कन्नौज में ट्रैफिक पुलिस ने दी ये सजा (Photo- AI GENERATED)

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज ,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अक्सर चालान कटता है, लेकिन इस बार यूपी के कन्नौज में टीएसआई आफाक खान ने एक शराबी बाइक सवार को ऐसी अनोखी सजा दी कि चर्चा सोशल मीडिया पर छा गई है. युवक को बिना जुर्माना लगाए, 3 घंटे तक ट्रैफिक सिपाही के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करने की ड्यूटी पर लगा दिया गया. सजा के बाद युवक ने आगे कभी शराब पीकर वाहन न चलाने का संकल्प लिया. 

Advertisement

चालान के बदले ट्रैफिक कंट्रोल

दरअसल, रविवार दोपहर टीएसआई आफाक खान रोडवेज बस स्टॉप के पास चेकिंग कर रहे थे. उन्होंने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को रोका. बातचीत शुरू हुई तो युवक शराब के नशे में धुत पाया गया.  

इसके बाद जब टीएसआई ने उसे टोका, तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा और फिर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. आफाक खान ने उसे सबक सिखाने के इरादे से न तो उसका चालान काटा और न ही जुर्माना लगाया. उन्होंने युवक को ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिपाही के साथ 3 घंटे की ड्यूटी पर लगा दिया. 

सजा के बाद मानी गलती

इसके बाद युवक तुरंत ट्रैफिक को कंट्रोल करने में जुट गया. 3 घंटे की ड्यूटी पूरी करने के बाद वह टीएसआई आफाक खान के पास आया और बोला कि "इसमें तो बहुत मेहनत लगती है, खड़े-खड़े पूरा शरीर जकड़ गया." 

Advertisement

युवक की बातें सुनकर आफाक खान हंसने लगे और उसे थोड़ी देर और ड्यूटी करने को कहा. सजा पूरी होने के बाद टीएसआई ने उसे शराब न पीकर गाड़ी चलाने की सलाह दी, जिस पर युवक ने आगे कभी शराब पीकर वाहन न चलाने का वचन दिया. फिलहाल, इस अनोखी सजा का वीडियो वायरल होने से खूब चर्चा हो रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement