यूपी की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां दो युवक बिना बुलाए एक शादी समारोह में पहुंच गए. यहां उन्होंने दावत उड़ाई और जमकर डांस किया. लेकिन इसी बीच लोगों को उनपर शक हो गया. फिर क्या दोनों युवकों को पकड़ लिया गया और मौके पर पुलिस बुला ली गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह फ्री खाने के चक्कर में दोनों युवक हवालात पहुंच गए.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला लखनऊ के थाना सरोजनी नगर का है. जहां एक लॉन में शादी समारोह की पार्टी चल रही थी. घर के लोग और मेहमान खाने-पीने का लुत्फ उठा रहे थे. इसी बीच दो युवकों की इस समारोह में एंट्री होती है. पहले तो उन्होंने पेट भर खाना खाया फिर डीजे पर डांस करने लगे.
खाने के बाद डीजे पर डांस
यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसी बीच एक युवक ने डीजे पर अवैध असलहा निकाला और उसे हवा में लहराने लगा. जिसे देखकर लड़की पक्ष के लोगों को शक हुआ. उन्होंने युवकों से पूछा कि वो किसकी तरफ से समारोह में आए हैं. इसपर वे अकड़ दिखाने लगे. फिर लड़के के पक्ष के लोग भी आ गए. इस तरह पूछताछ में दोनों युवकों की पोल खुल गई.
ये भी पढ़ें- शादी में बारातियों ने की ऐसी हरकत, पहुंच गए जेल, मुश्किल में फंसा दूल्हा
जिसके बाद घरवालों द्वारा पुलिस बुला ली गई. शादी समारोह में पहुंची पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों के नाम राकेश यादव और धीरे यादव है. वो बिना निमंत्रण के शादी समारोह में पहुंचे थे.
मामले में डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा कौशिक ने बताया कि दोनों युवक बिना बुलाए शादी समारोह में घुसे थे. खाना खाने के बाद DJ पर अवैध असलहा के साथ डांस कर रहे थे. जिसके बाद लॉन के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी. युवकों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. उनके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है.
आशीष श्रीवास्तव