उत्तर प्रदेश के बरेली में बारातियों ने जमकर हंगामा काटा. जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. बारातियों ने चलती गाड़ी से गेट खोलकर स्टंट किए. जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हुडदंग करने वालों पर एक्शन हो गया. कई बाराती हवालात पहुंच गए. वहीं, दूल्हे को जेल जाने से बचने के लिए मौके से गायब होना पड़ा.
मामला बरेली के बारादरी क्षेत्र का है, जहां पर कुछ बाराती चलती कार के बाहर खिड़की से लटक कर बारात घर जा रहे थे. आरोप है कि उन्होंने सड़क पर आतिशबाजी भी की. उनकी गाड़ियों में सायरन बज रहे थे. इसका वीडियो पुलिस के हाथ लग गया. जिसके बाद कार की छत और दरवाजों पर लटक कर हुडदंग मचाने वाले बारातियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
साथ ही स्कॉर्पियो समेत 5 गाड़ियों को सीज कर दिया. छापे के दौरान दूल्हा कहीं छुप गया था, जिससे वह बच गया. मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों (बारातियों) को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बारादरी क्षेत्र में रहने वाले सुफियान की बारात प्रेम नगर क्षेत्र बारिश मैरिज लॉन में जा रही थी. इसी दौरान छह वाहनों से कुछ युवक हुडदंग मचाते हुए बारात घर की ओर जाते हुए दिखाई दिए. सभी ने खिड़की और सनरूफ खोल रखा था. वे हुड़दंग करते हुए वीडियो बनवा रहे थे. जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और मैरिज लॉन से ही आरोपियों को धर दबोचा.
गौरतलब है कि इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह पखवाड़े का आयोजन चल रहा है. इसी के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर छह वाहनों और उनके चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने धारा-151 सीआरपीसी के तहत वाहनों को सीज किया है. सीज वाहनों की लिस्ट में स्कॉर्पियो, टाटा सफारी, अर्टिगा समेत 6 गाड़ियां हैं. पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि सोशल मीडिया के लिए उन्होंने वीडियो बनाया था. मगर इसके चलते वो हवालात पहुंच गए.
कृष्ण गोपाल राज