फिरोजाबाद के टूंडला में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, कई मजदूर घायल

फिरोजाबाद में टूंडला रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया. एन.आर. इंटर कॉलेज के नजदीक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जब उस पर लेंटर डाला जा रहा था. हादसे के वक्त कई मजदूर मौके पर काम कर रहे थे.

Advertisement
फिरोजाबाद के टूंडला में पुल गिरा. (Photo: ITG/Screengrab) फिरोजाबाद के टूंडला में पुल गिरा. (Photo: ITG/Screengrab)

सुधीर शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में टूंडला रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया. एन.आर. इंटर कॉलेज के नजदीक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जब उस पर लेंटर डाला जा रहा था. हादसे के वक्त कई मजदूर मौके पर काम कर रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शटरिंग टूटने के बाद पूरा लेंटर नीचे गिर गया, जिससे मजदूर मलबे में दब गए. छह से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की जानकारी सामने आई है, जबकि राहत और बचाव कार्य जारी है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो-

घायलों को अस्पताल भेजा रहा  

घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है. फिलहाल इलाके को घेरकर रेस्क्यू टीम मलबा हटाने का काम कर रही है.

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं. बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर प्रोजेक्ट का काम कई महीनों से चल रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement