अतीक के खास शूटर के घर पर चलेगा बुलडोजर, इलेक्ट्रिक शॉप से निकलकर उमेश पर बरसाई थीं गोलियां

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम आज मोहम्मद गुलाम के रसूलाबाद इलाके में स्थित अवैध निर्माण को गिराएगी. उमेश पाल हत्याकांड में शूटर मोहम्मद गुलाम दुकान के अंदर खड़े होकर इंतजार कर रहा था. जैसे उमेश पाल गाड़ी से उतरा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. फिर अतीक अहमद के बेटे असद के साथ मोहम्मद गुलाम भी फरार हो गया.

Advertisement
मोहम्मद गुलाम मोहम्मद गुलाम

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

उमेश पाल हत्याकांड को महीना भर बीतने को आया है, लेकिन अभी तक उनके शूटरों को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है. तीन देशों और कई प्रदेशों में प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं. इस बीच उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है.

Advertisement

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम आज मोहम्मद गुलाम के रसूलाबाद इलाके में स्थित अवैध निर्माण को गिराएगी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर मोहम्मद गुलाम के अवैध निर्माण को लेकर पहले ही नोटिस दिया जा चुका है यानी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. आज प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण को जमींदोज करने के लिए पहुंचेगी.

उमेश पाल हत्याकांड में शूटर मोहम्मद गुलाम दुकान के अंदर खड़े होकर इंतजार कर रहा था. जैसे उमेश पाल गाड़ी से उतरा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. फिर अतीक अहमद के बेटे असद के साथ मोहम्मद गुलाम भी फरार हो गया. गुलाम के ही कहने पर सदाकत ने मुस्लिम हॉस्टल में अपना कमरा हत्याकांड की साजिश के लिए शूटरों को दिया था.

इलेक्ट्रिक दुकान पर इंतजार कर रहा था गुलाम

मोहम्मद गुलाम उस गैंग का अहम हिस्सा है, जिसने उमेश पाल की सुपारी ली थी. वारदात वाले दिन मोहम्मद गुलाम, उमेश पाल के घर की गली में मौजूद एक इलेक्ट्रिक दुकान मे खड़ा था. साजिश की ब्लू प्रिंट को हिसाब से तैयारी पूरी थी. मोहम्मद गुलाम... उमेश पाल का इंतजार कर रहा था और दुकानदार से बात कर रहा था.

Advertisement

आजतक धूमनगंज इलाके की उस दुकान तक पहुंचा था, जहां खड़े होकर मोहम्मद गुलाम... उमेश पाल का इंतजार किया और फिर फायरिंग की. जैसे ही उमेश पाल सामने से आता दिखाई देता है, मोहम्मद गुलाम पॉकेट से पिस्तौल निकालकर फायरिंग करता है और दुकान से निकल जाता है. फायरिंग होते ही दुकानदार दुकान का शटर बंद कर देता है.

गुड्डू मुस्लिम की दो करीबी महिलाएं भी हिरासत में

फिलहाल पुलिस की कई टीमें मोहम्मद गुलाम समेत पांचों शूटर की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस बीच 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम को शरण देने वाली 2 महिलाओं को एसटीएफ ने हिरासत में लिया है. एसटीएफ की टीम ने करैली इलाके से दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम ने करैली में शरण ली थी. इसके साथ ही पुलिस को आशंका है कि गुड्डू ने दोनों महिलाओं के यहां शरण ली थी, घटना के दूसरे दिन गुड्डू 'बमबाज' ने शहर छोड़ा था. हत्याकांड से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते कैद हुआ था. 

अतीक से पहले उत्तर प्रदेश के दूसरे माफिया-गुंडों के साथ रह चुके गुड्डू की खासियत है कि वह गोली नहीं, बम मारकर ही हत्या की वारदातों को अंजाम देता है. वह पुराना हिस्ट्रीशीटर अपराधी रहा है. बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम, उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गोरखपुर की तरफ निकला था लेकिन अब पुलिस को उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

Advertisement

22 टीमें कर रही है शूटर की तलाश

शूटरों को पकड़ने के लिए प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है. 4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच के दौरान मिल रही अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने में लगी हैं. अब हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं.

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस शूटआउट में उमेश पाल के साथ ही उनकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र भी शहीद हो गए थे. पुलिस ने उमेश की पत्नी जया पाल की शिकायत पर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता, असद समेत दो बेटे व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. उमेश पाल, राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement