UP: बांदा में बारिश का कहर... सोते वक्त ढहा मकान, दो मासूमों की मौत, 7 घायल

बांदा जिले में मूसलाधार बारिश से पिपरी खेरा गांव में एक कच्चा मकान गिर गया, जिसमें सो रहे 9 लोग दब गए. हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात घायल हैं. प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डीएम ने परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद और मुआवजे का आश्वासन दिया है.

Advertisement
दो बच्चों की मौत हो गई है (Photo:  Siddhartha Gupta/ITG). दो बच्चों की मौत हो गई है (Photo: Siddhartha Gupta/ITG).

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. इसी बारिश की वजह से बिसंडा थाना क्षेत्र के पिपरी खेरा गांव में एक कच्चा मकान रात में अचानक ढह गया. इसके नीचे एक ही परिवार के 9 लोग दब गए. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ जब मनोज कुशवाहा का पूरा परिवार घर में सो रहा था. तभी मकान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर गया और सभी सदस्य मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन रात होने के कारण बचाव कार्य में देर हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांदा में 3 साल में 7 बार महिला को सांप ने काटा, फिर भी है जिंदा, अस्पताल में चल रहा है इलाज

पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने मनोज के 7 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र और 4 वर्षीय बेटी आरती को मृत घोषित कर दिया. जबकि शेष 7 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि अगर पुलिस और एम्बुलेंस समय से पहुंच जाती, तो बच्चों की जान बचाई जा सकती थी.

घटना की सूचना मिलने पर डीएम जे. रिभा खुद अस्पताल पहुंचीं और पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने इलाज, घर की व्यवस्था और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. प्रशासन का कहना है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी और घटना की जांच की जा रही है. बारिश के कारण हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. 

Advertisement

मामले में DM ने कही ये बात

वहीं, प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है कि लोग कमजोर मकानों से दूर रहें. डीएम बांदा जे. रिभा ने बताया कि यह बेहद दुखद घटना है. भारी बारिश के चलते पिपरी खेरा गांव में एक कच्चा मकान गिर गया, जिसमें एक ही परिवार के 9 लोग दब गए. इस हादसे में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि सात अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement