यूपी के झांसी से दो बच्चियों का अपने दादा-दादी के लिए प्रेम का अनोखा मामले सामने आया है. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसकी आंखें भर आईं. हालांकि, बेटियां के बिना सूचना दिए घर से गायब होने पर एक पल के हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी और तीन घंटें में ढूंढ निकाला.
दरअसल, बरुआसागर में रहकर एक दंपती मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है. उनकी दो बेटियां (7 साल और 9 साल) हैं. जिनको अपने दादा दादी की याद आई तो घर से भाग निकलीं. जब यह खबर पुलिस तक पहुंची तो हड़कंप मच गया.
कई जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए
थाने की जिम्मेदारी संभाल रही आईपीएस अंजली विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ तलाश में जुट गईं. एक के बाद एक कई जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इस दौरान पता चला कि बच्चियां बरुआसागर बस स्टैंड से झांसी की ओर गई हैं.
दोनों बच्चियों ने पुलिस से कही ये बात
फिर दोनों की झांसी में तलाश की गई और वो मिल गईं. दोनों ने पुलिस को बताया कि दादा-दादी की याद आने पर उनके पास जाने के लिए घर से निकली थीं. फिलहाल, बच्चियों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. बच्चियों से मिलकर परिजनों के उदास चेहरों पर मुस्कराहट आ गई.
मामले को लेकर एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की तीन टीमें लगाकर सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए. इसके जरिए बच्चियों को ढूंढ लिया गया है. बच्चियों का कहना था कि वो अपने दादा से मिलने के लिए निकली थीं.
अमित श्रीवास्तव