दादा-दादी की आई याद... फिर 2 मासूम बहनों ने उठाया ये कदम

झांसी के बरुआसागर से अपनों के लिए प्रेम का अनोखा मामला सामने आया है. यहां दो मासूम बेटियां अपने मां-पिता के साथ रहती हैं. मगर, उनके दादा-दादी झांसी में रहते हैं. उनकी याद आने पर बच्चियां घर में किसी को बताए बिना मिलने के लिए निकल पड़ीं. इस बारे में जानकारी न होने की वजह से माता-पिता परेशान हो गए.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

अमित श्रीवास्तव

  • झांसी ,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

यूपी के झांसी से दो बच्चियों का अपने दादा-दादी के लिए प्रेम का अनोखा मामले सामने आया है. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसकी आंखें भर आईं. हालांकि, बेटियां के बिना सूचना दिए घर से गायब होने पर एक पल के हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी और तीन घंटें में ढूंढ निकाला.

Advertisement

दरअसल, बरुआसागर में रहकर एक दंपती मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है. उनकी दो बेटियां (7 साल और 9 साल) हैं. जिनको अपने दादा दादी की याद आई तो घर से भाग निकलीं. जब यह खबर पुलिस तक पहुंची तो हड़कंप मच गया.

कई जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए

थाने की जिम्मेदारी संभाल रही आईपीएस अंजली विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ तलाश में जुट गईं. एक के बाद एक कई जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इस दौरान पता चला कि बच्चियां बरुआसागर बस स्टैंड से झांसी की ओर गई हैं. 

दोनों बच्चियों ने पुलिस से कही ये बात

फिर दोनों की झांसी में तलाश की गई और वो मिल गईं. दोनों ने पुलिस को बताया कि दादा-दादी की याद आने पर उनके पास जाने के लिए घर से निकली थीं. फिलहाल, बच्चियों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. बच्चियों से मिलकर परिजनों के उदास चेहरों पर मुस्कराहट आ गई.

Advertisement

मामले को लेकर एसपी सिटी का बयान

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की तीन टीमें लगाकर सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए. इसके जरिए बच्चियों को ढूंढ लिया गया है. बच्चियों का कहना था कि वो अपने दादा से मिलने के लिए निकली थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement