Fatehpur: शादी वाले दिन दुल्हन के 2 भाइयों की मौत, रोते-बिलखते लिए फेरे, रात में ही विदा हुई बारात

Fatehpur Accident: बहन की शादी के दिन दो भाइयों की मौत हो गई. भाइयों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. मृतक के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी तरह परिजनों ने दुल्हन को संभाला और गमगीन माहौल में फेरे कराए.

Advertisement
फतेहपुर: शादी वाले दिन दुल्हन के भाइयों की मौत फतेहपुर: शादी वाले दिन दुल्हन के भाइयों की मौत

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर ,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

यूपी के फतेहपुर जिले में बहन की शादी के दिन दो भाइयों की मौत हो गई. भाइयों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. मृतक के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी तरह परिजनों ने दुल्हन को संभाला और गमगीन माहौल में फेरे कराए. उसके बाद बाकी रस्में पूरी कराकर रात को ही दुल्हन की विदाई कर दी गई. 

Advertisement

बता दें कि फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले अवधपाल की पुत्री तनु की बरात कानपुर के किदवई नगर से सोमवार की रात आई थी. अगवानी के दौरान ही जेनरेटर का डीजल खत्म हो गया. डीजल खत्म होने पर दुल्हन का सगा भाई दीपक (24) अपने चचेरे भाई के संदीप (25) के साथ बाइक से डीजल लेने पेट्रोल पंप गया था. संदीप फौज में था. 

पेट्रोल पंप पर दोनों ने 20 लीटर डीजल प्लास्टिक की दो डिब्बों में भरवाया और घर लौटने लगे. लौटते समय रामपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी बाइक के आगे कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बाइक बेकाबू होकर फिसल गई और बिजली के पोल से टकरा गई.  

दुल्हन के दोनों भाइयों की मौत

टक्कर इतनी तेज थी कि पोल में लगा बिजली का तार दोनों भाईयों के ऊपर गिर गया. जिसके करंट दोनों भाई बुरी तरह झुलस गए. राहगीरों ने उन्हें सड़क किनारे पड़ा देखा तो परिवार और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

दोनों भाइयों की मौत की जानकारी जब दुल्हन बनी बहन को हुई तो शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई. शादी के जोड़े में सजी दुल्हन समेत बाराती और घराती रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए. किसी तरह परिवार वालों ने दुल्हन को संभाला और शादी की बाकी रस्में पूरी कराने पर चर्चा हुई. 

जिसपर रिश्तेदारों और दुल्हन के परिवार वाले बमुश्किल राजी हुए. जिसके बाद दुल्हन को घर लेकर जाकर बाकी रस्मों को पूरा कराकर रात में ही दुल्हन को विदा कर दिया गया. इस घटना से वर और वधू पक्ष में शोक का माहौल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement