अयोध्या: लक्ष्मण-अवध आगमन और क्षीरसागर पथ 3 नई सड़कों का होगा निर्माण, श्रद्धालुओं को जाम से मिलेगी राहत

योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ और सड़कों पर ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए लक्ष्मण पथ, अवध आगमन पथ और क्षीरसागर पथ का निर्माण किया जाएगा, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित किया जा सके.

Advertisement
अयोध्या में 3 तीन नई सड़कों को होगा निर्माण. (फाइल फोटो) अयोध्या में 3 तीन नई सड़कों को होगा निर्माण. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, जिससे जिले की सड़कों पर भारी भीड़ का दबाव दिख रहा है. अब सड़क पर भीड़ के दबाव को कम करने के लिए योगी सरकार अयोध्या में तीन नई सड़कों के निर्माण की योजना बनाई है. इन सड़कों की लंबाई 7.40 किलोमीटर होगी.

योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ और सड़कों पर ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए लक्ष्मण पथ, अवध आगमन पथ और क्षीरसागर पथ का निर्माण किया जाएगा, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित किया जा सके.

Advertisement

सड़कों पर खर्च होंगे इतने लाख

लक्ष्मण पथ की लम्बाई 6.70 किलोमीटर होगी. इस फोरलेन सड़क का निर्माण गुप्तार घाट से राजघाट तक किया जाएगा. दूसरी सड़क अवध आगमन पथ की लंबाई 0.30 किलोमीटर होगी. ये क्षीरसागर से राम पथ तक बनाया जाएगा. इन तीनों पथों का निर्माण 29937.50 लाख रुपये के खर्च से किया जाएगा.  


इन पथ नई सड़कों के अलावा अभी राम जन्मभूमि तक पहुंचने के लिए 4 सड़कें पहले से हैं, जिसमें राम पथ 13 किलोमीटर लंबा है जबकि बिड़ला धर्मशाला से राम जन्मभूमि तक जन्मभूमि पथ है. श्रृंगार हाट से हनुमान गढ़ी तक भक्ति पथ और लता मंगेशकर चौक से लखनऊ-गोरखपुर हाईवे को जोड़ने वाला धर्म पथ है.

PM मोदी करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking ceremony 4.0) का शुभारंभ करेंगे, जिसमें अयोध्या के लिए करीब 10,155.79 करोड़ रुपये के निवेश परियोजनाएं धरातल पर उतरने उम्मीद है.

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही अयोध्या में निवेशकों बड़ी संख्या में अपना रुझान दिखाया है और अब ग्राउंड ब्रेकिंग में भी अयोध्या में होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे के अलावा कई अन्य सेक्टर में निवेश के द्वार खुलने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement