Bareilly: नशे में टल्ली दूल्हे ने अपने दोस्त को पहना दी वरमाला, गुस्साई दुल्हन ने मारा चांटा

बरेली के थाना क्लोडिया के बरखेड़ा क्षेत्र में एक शादी समारोह में, नशे में धुत्त दूल्हे रविंद्र कुमार ने अपने दोस्त को वरमाला पहनाकर दुल्हन को अनदेखा कर दिया. इस बात से दुल्हन ने दुल्हे को थप्पड़ मार दिया और बारात वापस लौट गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नशे में धुत दूल्हे को बिन दुल्हन के ही लौटना पड़ा. यह घटना बरेली के थाना क्लोडिया के बरखेड़ा गांव की है. यहां शादी समारोह में दूल्हा रविंद्र कुमार मंच पर दुल्हन का इंतजार कर रहा था. जैसे ही दुल्हन वरमाला लेकर स्टेज पर पहुंची, दूल्हे ने नशे में धुत होकर दुल्हन को नजरअंदाज कर दिया और गलती से अपने दोस्त को ही वरमाला पहना दी. यह देखकर दुल्हन भड़क गई और सबके सामने दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement

इसके बाद शादी समारोह में हंगामा मच गया. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया, कुर्सियां चलीं और खाने की प्लेटें फेंकी गईं. मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा. सुबह करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शादी में हंगामा हुआ है और दूल्हा शराब के नशे में धुत है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे को थाने ले जाकर मेडिकल जांच कराई.

दुल्हन ने दूल्हे को मारा थप्पड़

दुल्हन के परिवार ने आरोप लगाया कि दूल्हे पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग की थी. इसी के चलते पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दूल्हे के परिजन और समाज के बड़े-बुजुर्गों ने दुल्हन को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह शादी से इनकार कर चुकी थी. अंततः बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement