लखनऊ: TET पास प्रिया दीक्षित ने की आत्महत्या... सुसाइड नोट में पति और सिस्टम पर उठाए सवाल

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में नवविवाहिता प्रिया दीक्षित ने आत्महत्या कर ली. ग्रेजुएट और TET पास प्रिया का हाल ही में बाल विकास विभाग में चयन हुआ था. मरने से पहले प्रिया ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें पति शुभम और ससुरालवालों पर उत्पीड़न और हत्या की कोशिश के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में होनहार नवविवाहिता प्रिया दीक्षित की आत्महत्या ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. प्रिया ग्रेजुएट थीं, चार बार TET पास किया था और हाल ही में बाल विकास विभाग में चयनित हुई थीं. आरोप है कि शादी के बाद से उनका जीवन नारकीय हो गया था. आत्महत्या से पहले प्रिया ने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या में उन्होंने अपने पति शुभम और ससुरालवालों पर उत्पीड़न और हत्या की कोशिश के गंभीर आरोप लगाए. नोट में दर्ज है कि 1 फरवरी को उसके पति और ससुरालवालों ने तकिए से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की थी. मदद के लिए उसने 112 पर कॉल किया, लेकिन कोई नहीं आया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 16 साल की लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

प्रिया का आरोप है कि उसने डीएम, पुलिस कमिश्नर, महिला आयोग से लेकर हर जगह मदद मांगी, लेकिन हर जगह से यही जवाब मिला, 'अगर पति नहीं रखना चाहता तो रिश्ता खत्म कर दो.' परिजनों का आरोप है कि शुभम हंसते हुए मारता था, जबरदस्ती फोटो खींचता था. ससुरालवालों ने न गेट खोला, न मदद की.

Advertisement

वहीं पुलिस 'X' (पूर्व ट्विटर) पर कह रही है कि आरोपी हिरासत में है, लेकिन एसीपी खुद कह रहे हैं अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. प्रिया के परिजन अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement