सुल्तानपुर में सियार का आतंक! इंसानों के साथ पालतू जानवरों को भी बना रहे निशाना, ग्रामीणों ने एक को पीटकर मार डाला

सुल्तानपुर में ग्रामीण जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं. अलग-अलग इलाकों में इन जंगली जानवरों ने आम जन को निशाना बनाते हुए घायल किया है. साथ ही घरों में पाले गए जानवर भी इनका निवाला बन रहे हैं.

Advertisement
सुल्तानपुर: सियार के हमले घायल शख्स का इलाज सुल्तानपुर: सियार के हमले घायल शख्स का इलाज

aajtak.in

  • सुल्तानपुर ,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

यूपी के सुल्तानपुर में पिछले दो दिनों से जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. अलग-अलग इलाकों में इन जंगली जानवरों ने आम जन को निशाना बनाते हुए घायल किया है. साथ ही घरों में पाले गए जानवर भी इनका निवाला बन रहे हैं. लेकिन वन विभाग की उदासीनता इस कदर है कि कार्यवाही तो दूर वो इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है. 

Advertisement

पहला मामला मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के खैरहा गांव का है, जहां पिछले दो तीन दिनों से ग्रामीण सियार के आतंक से परेशान हैं. ग्रामीणों की माने तो पिछले दिनों धर्मराज निषाद, कन्हैयालाल निषाद के यहां सियार ने हमला किया था. गनीमत रही सब बच गए. वहीं, गांव की लालती देवी के घर में बंधी बकरी को सियार ने निशाना बनाया और मार डाला. ऐसे में सियार को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं. 

वहीं, सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थानाक्षेत्र के नगरी गांव के लोग भी जंगली जानवर के आतंक से परेशान हैं. बताया जा रहा है सोमवार को खेत में काम कर रहे किसान पर जंगली सियार ने हमला बोल दिया. इस दौरान शोर सुनकर लोग एकत्रित हुए और किसी तरह सियार को भगाया तब जाकर बेचारा किसान बच सका. बहरहाल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है. 

Advertisement

कुड़वार थानाक्षेत्र के अझुई गांव के लोग भी पागल सियार के आतंक से परेशान हैं. रविवार से लेकर अब तक सियार ने गांव के कई महिलाओं और बच्चों पर हमला किया है. इस बीच लगातार हमले से परेशान गांव वाले एकत्रित हुए और घेरकर लाठी डंडों से पीट-पीट कर एक सियार को मार डाला. 

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जिले के कई गांव के लोग जंगली सियार के आतंक से परेशान हैं. करीब 10 दिनों पहले ही मोतिगरपुर थानाक्षेत्र में जंगली सियार ने एक मासूम बच्ची को अपना निवाला भी बना दिया था, तब आलाधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग सक्रिय हुआ.  लेकिन इधर कई घटनाएं हुईं तो कार्यवाही के नाम पर वन विभाग ने चुप्पी साध ली है और तरह-तरह के बहाने बता रहा है. 

वहीं, जंगली जानवरों के हमले के संबंध सदर वन क्षेत्राधिकारी आरके मौर्या ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है, हम लोग भी जगह-जगह तैयारी कर रखे हैं और कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----
(सुल्तानपुर से नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement