UP: ₹2000 के लिए छात्र के कपड़े उतारे... फिर दबंगों ने बेल्ट से की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर 5 गिरफ्तार

कानपुर में दबंगों सिर्फ 2 हजार रुपये के लिए एक छात्र को नंगा करके पीटा. इस दौरान दबंगो ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, छात्र का आरोप है कि पहले मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी थी.

Advertisement
छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल. छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल.

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबंग के हौसले इतने बुलंद हैं कि सारेआम किसी को भी घर से उठाकर निर्वस्त्र करके मारने पीटने लगते हैं. कानपुर में सिर्फ 2 हजार के लिए कुछ दबंगों ने एक छात्र को नंगा करके पिटाई की. इसके बाद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

दरअसल, रावतपुर के रहने वाला हर्ष इंटर पास करके एक टेबल एजेंसी में काम करने लगा था. इसी दौरान उसने रावतपुर के रहने वाले आदित्य सिंह, नितिन और उनके दोस्तों से किसी काम के लिए 2000 रुपये उधार लिए. इस दौरान यह तय हुआ था की हर्ष दो की जगह ढाई हजार रुपए वापस करेगा. हर्ष का कहना है कि वह किस कारण दिए गए समय पर पैसा वापस नहीं कर पाया.

ये भी पढ़ें- स्कूल में 'Jai Shri Ram' कहने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई, टीचर के खिलाफ FIR

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

इसके बाद 12 मार्च को आदित्य अपने दोस्तों के साथ आया और मुझे घर से उठाकर ले गया. फिर स्कूल के पास ले जाकर मुझे पहले पीटा. फिर मेरे कपड़े उतार कर मारा लोगों ने बेल्टों से मुझे मारा और मारते हुए वीडियो बनाया. इसके बाद वीडियो को वायरल कर दिया. मैंने रावतपुर थाने में मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी. 

Advertisement

मामले में ACP ने कही ये बात

एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि लड़के के साथ पैसे को लेनदेन को लेकर मारपीट का मामला सामने आया था, जिसमें कुछ लड़कों ने उनके साथ मारपीट की थी. उसका वीडियो भी बनाया था. इसमें पहले तीन लड़कों को, फिर दो लड़के समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement