बिहार से मिनरल वाटर के नाम पर आता था 'जहर', UP STF ने पकड़ा 2 करोड़ का स्टॉक, 4 तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने 2 करोड़ रुपये के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया है. छापे में चार तस्कर गिरफ्तार हुए और 20 गैलन इंजेक्शन, 39 बोरी स्टॉक, पैकिंग मशीन, खाली बोतलें व नकदी बरामद हुई. गिरोह बिहार से मिनरल वाटर के नाम पर ड्रम मंगाकर दूध, सब्ज़ियों और फलों में इस्तेमाल करता था.

Advertisement
फैक्ट्री से ऑक्सीटोसिन का जखीरा बरामद.(Photo: ASHISH/ITG) फैक्ट्री से ऑक्सीटोसिन का जखीरा बरामद.(Photo: ASHISH/ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने राजधानी लखनऊ में एक बड़े अंतरराज्यीय ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में चार तस्कर गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से करीब 2 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित इंजेक्शन और भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गई. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, UP STF को सूचना मिली थी कि मुजफ्फर खेड़ा इलाके के पारा थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पास एक जगह अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही है. सोमवार देर रात की गई कार्रवाई में पुलिस ने वहां से 20 गैलन (5-लीटर वाले), 39 बोरी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, पैकिंग मशीन, खाली बोतलें, कैप, मोबाइल फोन, नकदी और एक कार-डाला जब्त किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट बनेगा UP का एविएशन हब, अडानी ग्रुप ने किया 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान

बरामद माल की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह बिहार से मिनरल वाटर के नाम पर हाई डेनसिटी ऑक्सीटोसिन के ड्रम मंगवाता था. इसके बाद लखनऊ और आसपास जिलों में दूध निकालने, सब्ज़ियों और फलों को जल्दी बड़ा करने के लिए सप्लाई की जाती थी. 

इस जहरीले कारोबार का जाल अंतरराज्यीय स्तर पर फैला हुआ था. गौरतलब है कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पर भारत सरकार ने 2001 से सख्त पाबंदी लगा रखी है. नियमों के अनुसार इसकी बिक्री केवल ब्लिस्टर पैक में ही मान्य है, लेकिन गिरोह इसे खुलेआम बोतलों में पैक कर अवैध रूप से बेच रहा था. जब्त किए गए सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं.

Advertisement

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना पारा में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से खाद्य सुरक्षा और आम लोगों की सेहत के खिलाफ चल रहे एक बड़े खतरे को रोका गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement