उत्तर प्रदेश के कन्नौज में किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और अखिलेश यादव के करीबी नवाब सिंह यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को तहसील प्रशासन ने उनकी दो और संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की. प्रशासन ने बताया कि दो दिनों में नवाब सिंह यादव की कुल 2 करोड़ 38 लाख रुपये की संपत्तियों को जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त 2024 की रात एक 15 वर्षीय किशोरी ने आरोप लगाया था कि नवाब सिंह यादव ने उनके चौधरी चंदन सिंह डिग्री कॉलेज में दुष्कर्म का प्रयास किया था. पुलिस ने मामले में 12 अगस्त को नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. साथ ही किशोरी की बुआ और उनके भाई नीलू यादव को भी साक्ष्य छुपाने और सहयोग देने के आरोप में जेल भेजा गया.
नवाब सिंह यादव की दो और संपत्तियां कुर्क
गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए कन्नौज डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर सोमवार और मंगलवार को गदनपुर बद्दू और कंजौली बांगर की जमीनें कुर्क की गईं. यह जमीनें नवाब सिंह यादव की पत्नी सुशीला यादव और मां मूला देवी के नाम थीं.
नवाब सिंह यादव बांदा जेल में बंद है
इससे पहले चंदन होटल और बचपन स्कूल की संपत्तियों पर भी कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है. फिलहाल नवाब सिंह यादव बांदा जेल में और नीलू यादव कौशांबी जेल में बंद हैं.
नीरज श्रीवास्तव