सोनभद्र खदान हादसा: 72 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया बंद, मलबे से अब तक 7 शव बरामद

सोनभद्र के बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में हादसे के बाद 72 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की दो बार की जांच में मलबे से सिर्फ सात शव मिले और कोई अन्य पीड़ित नहीं मिला.

Advertisement
अब तक कुल 7 शव बरामद किए गए (Photo: PTI) अब तक कुल 7 शव बरामद किए गए (Photo: PTI)

विधु शेखर मिश्रा

  • सोनभद्र,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा स्थित बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में बीते 15 नवंबर को हुए हादसे के बाद करीब 72 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आज बंद कर दिया गया. इस बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण भी शामिल थे. सोनभद्र के डीएम बद्रीनाथ सिंह के मुताबिक अभी तक 7 शवों को बरामद किया गया है.

Advertisement

पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने पूरी खदान की दो बार जांच की. डीएम बद्रीनाथ सिंह ने पुष्टि की कि मलबे के नीचे से सात शवों के अलावा और कोई डेड बॉडी या घायल व्यक्ति नहीं मिला है. पूरी संतुष्टि के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद कर दिया गया.

(Photo: PTI)

एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक, खदान में बचाव कार्य को बंद कर दिया गया है. 72 घंटे तक चले इस सघन ऑपरेशन का मकसद मलबे के नीचे दबे अन्य पीड़ितों को खोजना था. बरामद किए गए शवों की कुल संख्या सात है.

अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

हादसे से जुड़े मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले में आगे की जांच जारी है.

(Photo: PTI)

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में दबंगों ने किया मंत्री का पीछा! ओवरटेक कर काफिला रोका, गाड़ी पर मारे हाथ

Advertisement

क्या हुआ था?

सोनभद्र जिले में शनिवार शाम एक पत्थर की खदान में भीषण भूस्खलन हो गया, जो बड़े हादसे की वजह बना. इस घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर करीब 3 बजे एक पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया, जिससे भूस्खलन हुआ और मलबे के बड़े-बड़े ढेर खदान क्षेत्र में गिर गए, जिससे खनन क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement