UP के जौनपुर में तस्करों का तांडव! चेकिंग के दौरान रौंदा सिपाही को रौंदा, मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, 2 घायल

जौनपुर के चंदवक में देर रात चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने सिपाही दुर्गेश सिंह को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. फरार पशु तस्करों का पीछा कर पुलिस ने कोइलारी में मुठभेड़ की, जिसमें बदमाश सलमान मारा गया और दो घायल हुए. घटना में एक महिला चौकी प्रभारी भी घायल है. पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

aajtak.in

  • जौनपुर,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही को तत्काल वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, घटना के वक्त चंदवक थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान चंदवक से आजमगढ़ की ओर जा रही पिकअप ने रुकने के बजाय तेजी से बैरिकेड तोड़ते हुए कई प्राइवेट गाड़ियों को टक्कर मारी और चंदौली के रहने वाले सिपाही दुर्गेश सिंह (35) को कुचलते हुए फरार हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जौनपुर में हुई भाई बहन की शादी! लड़का बोला- साफा पहनने के शौक में बैठ गया था दीदी के साथ

इस घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पशु तस्करों की तलाश में 10 टीमें गठित कीं. कोइलारी गांव के पास पिकअप का पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीन तस्करों को गोली लगी, जिनमें सलमान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नरेंद्र यादव और गोलू यादव घायल हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि घटना में घायल पराऊगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह का इलाज भी वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. यह वही पिकअप थी जो जलालपुर क्षेत्र में भी चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला कर चुकी थी. फिलहाल मृत सिपाही दुर्गेश सिंह का पोस्टमार्टम ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- राकेश कुमार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement