Muzaffarnagar Double Murder: रात में मां-बेटी की गला दबाकर हत्या, पति के सुबह घटना का चला पता

मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. घर में सो रही मां- बेटी की अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक महिला के पति ने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह उठा तो उसे इस वारदात का पता चला. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
गला दबाकर मां-बेटी की हत्या गला दबाकर मां-बेटी की हत्या

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई. जब घर में सो रही मां- बेटी की अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए. इस घटना की जानकारी महिला के पति को उस समय हुई, जब उसने सुबह उठकर देखा तो बिस्तर पर मां-बेटी के शव पड़े थे. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित हरिया खेड़ा गांव की है. यहां रहने वाले विजयपाल सोमवार की रात अपनी 55 वर्षीय पत्नी मितलेश और 19 वर्षिय बेटी मुकेश के साथ घर के चौक में सोया हुआ था. मृतका मितलेश के बेटे कुलवंत ने बताया कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि रात के समय उनके साथ मारपीट की गई. फिर उनका गला दबा दिया गया. 

मां-बेटी की गला दबाकर हत्या

कुलवंत ने बताया कि मम्मी और बहन मुकेश रात में बाहर बरामदे में लेटे हुए थे. पापा और मेरी बड़ी बहन अंदर लेटे हुए थे. रात 12 बजे तक तो मम्मी और पापा बात कर रहे थे. ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग दीवार कूदकर अंदर आए हों, क्योंकि दीवार पर निशान और सुराग मिले हैं. गेट खुला हुआ था और वैसे हम गेट बंद करके सोते हैं. 

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना पर क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल पाएगा. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement