यूपी के शाहजहांपुर में दो दिन पहले मुंबई के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष के सगे भाई कामिल को वारदात के 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी राइफल और कारतूस बरामद किए हैं. बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि 5 साल पहले मृतक और उसका भाई, उसकी भतीजी को भगाकर ले गया था. इसके चलते हत्या को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.
हत्या करके फरार हो गया था आरोपी
थाना जलालाबाद क्षेत्र सुल्तानपुर दिबियापुर गांव में बुधवार की रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में चौथी का समारोह चल रहा था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष शकील खान के भाई कामिल ने रायफल निकाल कर मुंबई से आए निहाल के सर में गोली मार दी थी. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.
हत्या में इस्तेमाल की गई रायफल बरामद
पुलिस ने जलालाबाद के पास सलेमपुर भट्टे के पास से हत्या के आरोपी कामिल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी राइफल और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस को पूछताछ में अभियुक्त कामिल अहमद खां ने बताया कि करीब पांच साल पहले मेरी भतीजी को निहाल अशरफ खां और उसका भाई कमाल भगाकर ले गया था.
परिवार की बेइज्जती का लिया बदला- आरोपी
इस मामले में मेरे घर वालों ने कोई मुकदमा कायम नहीं होने दिया था. हमारी बड़ी बेइज्जती हुई थी. अब मेरे भाई शकील खां चैयरमैन के लड़के रज्जाक की 17 फरवरी को शादी थी. वलीमा 19 फरवरी को और 21 फरवरी को चौथी की रस्म थी. इस पूरे समारोह में हम भाइयों की कोई इज्जत नहीं थी. यहां पर भी निहाल और उसके परिजन ही हावी थे. मुझे बहुत की बेइज्जती महसूस हो रही थी. इसके चलते लाइसेंसी रायफल से निहाल को गोली मारकर मैं मौके से फरार हो गया था.
विनय पांडेय