पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी में 7 दिनों तक राजकीय शोक, CM योगी-अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजकीय शोक घोषित किया है. इसको लेकर शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

Advertisement
शनिवार को होगा डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को होगा डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजकीय शोक घोषित किया है. इसको लेकर शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, 1 जनवरी 2025 तक राजकीय शोक के दौरान प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसी के साथ कोई भी सरकारी मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा. 

बता दें कि मनमोहन सिंह के निधन पर भारत सरकार ने भी 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी समेत बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. 

Advertisement

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया के जरिए यूपी के सीएम ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा- 'पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

अखिलेश यादव ने जताया दुख 

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने मनमोहन सिंह को एक ऐसा प्रधानमंत्री बताया जिनके फैसलों ने देश को बदल कर रख दिया. अखिलेश यादव ने कहा- मनमोहन जी ने जिस तरीके से आर्थिक नीतियों पर फैसला लिया, उसी का परिणाम है कि आज हम दुनिया में बराबर पर खड़े हैं.

Advertisement

बकौल सपा मुखिया- मनमोहन सिंह जी के बारे में कहा गया कि वह कम बोलते थे. मगर उन्होंने जो फैसले लिए, वह दिखाता है कि कितने सोच-विचार और सूझबूझ के बाद उन्होंने वह फैसले लिए. उनके फैसलों से ही हर क्षेत्र में बहुत बड़े बदलाव आए.  उनके निधन पर आज पूरा देश दुखी है. सपा चीफ ने आगे कहा, देश के एक अच्छे प्रधानमंत्री के तौर पर हमेशा वह याद किए जाएंगे. इतिहास के पन्नों में वह चले गए. मगर वह हमेशा याद किए जाएंगे. 

जानिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को 

मालूम हो कि डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ. उन्होंने 1948 में पंजाब यूनिवर्सिटी से मैट्रिकुलेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद उनकी शैक्षिक यात्रा उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, यूके तक ले गई, जहां उन्होंने 1957 में अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद, 1962 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के नफील्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी. फिल की उपाधि प्राप्त की. 

साल 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह स्वास्थ्य कारणों के चलते हाल के वर्षों में सक्रिय राजनीति से दूर रहे. 2024 की शुरुआत से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. वह जनवरी 2024 में अपने आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रम में देखे गए. ये कार्यक्रम भी उनकी बेटी के पुस्तक विमोचन का था. बता दें कि उन्होंने अप्रैल 2024 में राज्यसभा से सेवानिवृत्ति ली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement