यूपी के मंत्री संजय निषाद की गाड़ी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान

आगरा में फतेहाबाद रोड पर यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सामने अचानक कुत्ता आने पर ब्रेक लगाने से पीछे से दूसरी कार टकरा गई. हादसे में कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे. हादसे के बाद मंत्री संजय निषाद ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी सुरक्षित हैं.

Advertisement
संजय निषाद की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट (File Photo: ITG) संजय निषाद की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • फतेहपुर,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया, जब राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब मंत्री फतेहाबाद रोड से आगरा की ओर जा रहे थे. राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

कुत्ते को बचाने में लगी ब्रेक, पीछे से कार ने मारी टक्कर

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री संजय निषाद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कार के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के लिए जैसे ही चालक ने ब्रेक लगाया, पीछे से आ रही एक अन्य कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मंत्री की कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे के वक्त मंत्री संजय निषाद के साथ आगरा निवासी अजय राज भी मौजूद थे, जिन्हें पूर्व में बहादुरी के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. दोनों ही लोग इस दुर्घटना में सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई. हादसे के बाद कुछ देर के लिए फतेहाबाद रोड पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.

Advertisement

मंत्री सुरक्षित, कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना अचानक ब्रेक लगने के कारण हुई, जिसमें पीछे से आ रही कार संतुलन नहीं बना सकी और टकरा गई. मामले में आगे की जांच की जा रही है, हालांकि किसी प्रकार की आपराधिक लापरवाही की पुष्टि नहीं हुई है.

फतेहाबाद रोड आगरा की प्रमुख सड़कों में से एक है, जहां दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. हादसे के बाद मंत्री संजय निषाद ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement