सपा MP में खोलेगी पार्टी दफ्तर, बुंदेलखंड से सटे खजुराहो में खरीदी जमीन

सपा ने पार्टी दफ्तर बनाने के लिए खजुराहो में दो प्लॉट खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने 6 से 7 कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है. इन सीटों पर सपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

कांग्रेस से जारी तल्खियों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) ने अब मध्य प्रदेश में भी अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. पार्टी ने एमपी में अपना पार्टी दफ्तर खोलने के लिए बुंदलेखंड से सटे खजुराहो में जमीन खरीदकर उसकी रजिस्ट्री कराई है. दरअसल, सपा अब मध्य प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत करना चाहती है.

Advertisement

सपा ने पार्टी दफ्तर बनाने के लिए खजुराहो में दो प्लॉट खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने 6 से 7 कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है. इन सीटों पर सपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. बता दें कि इस बार 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटकों में आपसी तनातनी देखने को मिली थी.

सपा ने 74 सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार

मध्य प्रदेश के चुनावी रण में इंडिया गठबंधन के तीन घटक दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक दी थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव तक कांग्रेस पर हमलावर थे. अखिलेश यादव ने 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में धड़ाधड़ 74 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए थे. उन्होंने मध्य प्रदेश की चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की थी. 

Advertisement

तीन दिसंबर को आने वाले हैं चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुए थे. चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले हैं. बहुमत के लिए जरूरी जादुई आंकड़ा 116 सीटों का है. साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 116 सीट के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई थी. तब सपा एक सीट जीत सकी थी और पार्टी ने कांग्रेस का समर्थन किया था. हालांकि, बाद में बीजेपी ने कांग्रेस की सरकार गिराकर खुद सरकार बना ली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement